राजस्थान: स्कूल में हैडपंप पर पानी की बाल्टी के हाथ लगाने पर दलित छात्र की पिटाई, पिता ने आरोप लगा करवाई रिपोर्ट दर्ज
राजस्थान के अलवर शहर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में दलित छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के दबंग ने स्कूल के अंदर लगे हैंडपंप पर पानी पीने के लिए आए दलित छात्र को केवल बाल्टी के हाथ लगने पर ही बेरहमी से मारपीट कर डाली। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
अलवर : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मंगलेशपुर गांव में एक चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 8 वर्षीय दलित छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में लगे हैडपंप पर गांव के दबंग व्यक्ति की बाल्टी को छूना भर पद गया। दबंग व्यक्ति ने मासूम छात्र की पिटाई कर दी। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने रामगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गांव के दबंग ने स्कूल के अंदर लगे हैंडपंप पर पानी पीने के लिए आए दलित छात्र को केवल बाल्टी के हाथ लगने पर ही बेरहमी से मारपीट कर डाली । यह भी कहा जा रहा है कि घटना की जानकारी पर जब दलित छात्र के माता-पिता उलाहना देने के लिए दबंग के पास पहुंचे तो उनको भी जान से मारने की धमकी दे डाली। दलित छात्र के परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की। स्कूल के प्रिंसिपल ने यह मामला पुलिस थाने लेवल का बताते हुए परिजनो को थाने भेज दिया ।
पति ने दर्ज करवाया मामला
दलित छात्रा के पिता पन्नालाल ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें लिखा है कि उसका बेटा चिराग चौथी कक्षा में पड़ता है । शनिवार को सुबह 9 बजे स्कूल पढ़ने के लिए गया था । करीबन 10 बजे जब बेटे को प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए स्कूल की बाउंड्री के अंदर लगे हैंडपंप पर पानी पीने के लिए गया। वहां पर गांव का रतीराम जाति ठाकुर(राजपूत) बाल्टी से पानी भर रहा था । गलती से मेरे बेटे ने पानी पीने के लिए बाल्टी को हाथ लगाकर हैंडपंप के पास से हटाना चाहा तो इसी बात को लेकर वह आग बबूला हो गया। पिता का कहना है कि उसने कहा कि ‘तू नीची जाति के ने मेरी बाल्टी के हाथ कैसे लगा दिया । इसी बात को लेकर बच्चों के साथ लात -घूसों से मारपीट शुरू कर दी । बेटा रोता हुआ घर पहुंचा और सारी घटना की जानकारी दी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
परिवार के लोगों को दी तो परिवार के लोग इसी बात का उलाहना देने के लिए दबंग के घर गए तो दबंग ने कहां की सेल नीचे जाति के लोग इस बात का उलाहना देने के लिए आए है तो उनको भी जान से मारने की धमकी दे डाली । थानाधिकारी ने सवाई सिंह ने दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। दलित छात्र का तहरीर देकर हॉस्पिटल में मेडिकल कराया जा रहा है । आरोपी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम भेज दी है ।
सौजन्य :नवभारत टाइम्स
नोट: यह समाचार मूल रूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।