वोटर लिस्ट से दलित मतदाताओं का नाम कटवा रही भाजपा:पूर्व बसपा प्रत्याशी धर्म सिंह बोले-धांधली कर चुनाव जीतने के प्लान में सत्ताधारी, जांच कर हो कार्रवाई
मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉक्टर धर्म सिंह गौतम ने वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए दलितों का वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वोटर लिस्ट से नाम काटने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
डॉक्टर धर्म सिंह गौतम ने बताया कि मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला सैदपुर जमालपुर भाग संख्या 119 वोटर लिस्ट में उनकी खुद की पत्नी का नाम और चाची का नाम कटा हुआ है। जबकि उनके चाचा का आज से लगभग 2 साल पूर्व निधन हो चुका था, उसके बावजूद भी 2024 की लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में मृत व्यक्ति का नाम मिला। जो कि प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है। वहीं डॉक्टर धर्म सिंह गौतम ने BLO पर कार्रवाई करने की मांग की है।
जांचकर कार्रवाई की मांग
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार की चाल है कि प्रत्येक मोहल्ले से 25 से 30 दलित मतदाताओं का वोटर लिस्ट से नाम कटवा दें। जिससे लोकसभा चुनाव में दलित वोट न डाल सके और बसपा को वोट न पड़ सके। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वह जांचकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा गया है, उनका नाम दर्ज कराया जाए। जिससे लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक लोग अपने मतों का प्रयोग कर सकें।
उन्होंने कहा कि यह प्रशासन पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि जो मतदाता जीवित है, उनका नाम कटा हुआ है तथा मृत मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है। ऐसे में यह साफ दिख रहा है कि भाजपा ने यह चाल चलकर दलित मतदाता का वोटर लिस्ट से नाम हटा दिया है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।