सुलतानपुर में दबंगों ने दलित युवक को पीटकर किया अधमरा:ट्रक की टक्कर लगने पर किया विरोध, घर में भी घुसकर की मारपीट
सुल्तानपुर के शिवगढ़ थाना अंतर्गत बोखारेपुर गांव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यहां दलित युवक को दबंगों ने पीटकर अधमरा कर दिया। बताया जा रहा कि रास्ते से जा रहे ट्रक की हल्की सी टक्कर लगने का सड़क किनारे खड़े युवक ने विरोध कर दिया था। इसपर कुछ लोगों ने युवक व उसके परिजनों की पिटाई कर दी।
दरअसल यह पूरा मामला है शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बोखारेपुर गांव का। जहां की सुदामा देवी पत्नी सवरू कोरी ने शिवगढ़ थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते 25 मार्च को सुदामा का लड़का संजय घर के सामने सड़क किनारे खड़ा था रास्ते से जा रहे एक ट्रक से हल्की सी टक्कर का विरोध किया था।
आरोप है कि ट्रक वाले का विरोध होता देख संतराम वर्मा सुत राम अवतार वर्मा गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। इतने में संतराम वर्मा के घर के सभी लोग इकट्ठा होकर गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। तहरीर के अनुसार सुदामा देवी ने बताया कि बीच बचाव करने पहुंचे सपना, किरण, सवरू व प्रार्थिनी को दबंगों ने घर में घुसकर मारा पीटा और गली गलौज किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है पुलिस
शिवगढ़ कोतवाली के पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए तहरीर के आधार पर पड़ताल शुरू करते हुए कार्रवाई में जुट गई है। सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।