हरदोई: कोर्ट की सुनवाई पर 10 महीने बाद दर्ज हुआ दलित एक्ट में केस, जानिए क्या है पूरा मामला
हरदोई। दबंगई दिखाते हुए दलित को बाइक से टक्कर मारने और उसके बाद हाथों में बंदूक व तमंचे ले कर बीच गांव में गाली-गलौज करते हुए धमकी देने के मामले में पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया,उसके बाद कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की गई। टड़ियावां पुलिस ने कोर्ट की सुनवाई के बाद उसके आदेश पर 6 लोगों के खिलाफ दलित एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
बताया गया है कि टड़ियावां थाने के गांव तारा पुरवा मजरा बरौली निवासी सुरेश ने एडीजे (द्वितीय) एससी एसटी कोर्ट में दाखिल की अर्ज़ी में कहा था कि साल 2023 की 2 मई की शाम को उसका पुत्र कुलदीप गांव किनारे कारखाने के पास जानवर चरा रहा था। उसी बीच गांव के अभिनव उर्फ सोनाली व शिवम उर्फ बड़ा ने उसे बाइक से टक्कर मार दी। कुलदीप के चीखने-चिल्लाने पर सुरेश वहां पहुंच गया, उस बीच वहां मौजूद दोनों आरोपी उसे गाली-गलौज करते हुए जानमाल की धमकी दे कर भाग गए।
बकौल सुरेश उसके कुछ ही देर बाद कार व बाइक से वहां पहुंचे रामप्रताप,अशोक,सोनाली,बड़ा और जय शिव द्विवेदी ने गाली-गलौज करते हुए बीच गांव में मार डालने की धमकी देते हुए बवाल काटा। इस बीच बनाया गया वीडियो वायरल हुआ,फिर भी पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। दौड़ते-दौड़ते थक कर चूर हुए सतीश ने कोर्ट को सारा किस्सा सुनाया। कोर्ट के आदेश पर हमला होने के करीब 10 महीने बाद अभिनव उर्फ सोनाली,शिवम उर्फ बड़ा,राम प्रताप,अशोक,जयशिव द्विवेदी समेत 6 लोगों के खिलाफ दलित एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। टड़ियावां थाने के तारा पुरवा मजरा बरौली के सुरेश की तरफ से दलित एक्ट के तहत दर्ज हुए केस की जांच सीओ हरियावां को सौंपी गई है।
सौजन्य : Amrit vichar
नोट: यह समाचार मूल रूप से amritvichar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।