Kanpur: टेनरी में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन श्रमिक बेहोश, एक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में टेनरी में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन श्रमिक जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए। जिसके बाद टेनरी में कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। किसी तरह तीनों को रस्सी के सहारे बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। जहां एक श्रमिक ने दम तोड़ दिया।
कर्मचारियों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने टेनरी मालिक पर बिना सुरक्षा उपकरणों के टैंक में उतारने का गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चकेरी थानाक्षेत्र के काजीखेड़ा निवासी 45 वर्षीय सुरेश कुमार बुधवार सुबह आठ बजे जाजमऊ में सरैंया स्थित जीनत टेनरी में ओमपुरवा के रहने वाले संजय कुमार और लालकुर्ती निवासी राकेश के साथ 15 फीट टेनरी में स्थित सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए बारी-बारी सीढ़ी से नीचे उतरे थे। वहां उतरते ही जहरीली गैस के कारण तीनों एक-एक करके बेहोश हो गए। जिससे वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद टेनरी मालिक ने अन्य कर्मचारियों की मदद से रस्सी के सहारे तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को जाजमऊ स्थित नासिर हॉस्पिटल भिजवाया। जहां सुरेश कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दोनों श्रमिकों को काफी देर बाद होश आ गया।
कर्मचारियों ने सुरेश के परिजनों को हादसे में मौत की सूचना दी, तो चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि सुरेश की पत्नी लक्ष्मी की पूर्व में मौत हो चुकी है। घटना के बाद बेटी प्रिया, बेटा निखिल व लकी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि सुरेश पांच भाइयों में तीसरे नंबर के थे। परिजन टेनरी पहुंचे और जमकर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा।
टैंक में भरा था टेनरी वेस्ट
सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे संजय और राकेश ने बताया कि टेनरी के टैंक में वेस्ट भरा हुआ था। परिजनों ने आरोप लगाया कि टेनरी मालिक ने बिना सुरक्षा उपकरण देकर उन लोगों को मौत के मुंह में ढकेल दिया। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों की लापरवाही से सुरेश की जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टेनरी के सीवर टैंक में जहरीली गैस से श्रमिक की मौत की घटना कोई नई नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं।
सौजन्य :अमृत विचार
नोट: यह समाचार मूल रूप से amritvichar.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।