1996 के बाद पहली बार जेएनयू को मिला दलित प्रेसिडेंट, जानें कौन है अध्यक्ष धनंजय
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (JNUSU) चुनाव में लेफ्ट ने ABVP को हराकर चारों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। अब जेएनयू छात्र संघ में चारों सीटों- प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी लेफ्ट के पास है।
जेएनयू छात्र संघ प्रेसिडेंट धनंजय बने हैं, जिन्हें 2973 वोट मिले थे। इस जीत के साथ ही 27 साल के बाद लेफ्ट की तरफ से जेएनयू छात्र संघ को कोई दलित प्रेसिडेंट मिला है। इससे पहले 1996-97 में बट्टी लाल बैरवा जेएनयू के पहले दलित प्रेसिडेंट बने थे। आइए जानें कौन हैं JNU के नए अध्यक्ष धनंजय?
कौन हैं जेएनयू छात्र संघ नए दलित प्रेसिडेंट धनंजय
धनंजय बिहार के गया जिले के मूल निवासी हैं। धनंजय स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स से पीएचडी कर रहे हैं।
लेफ्ट के धनंजय ने ABVP के उमेश चंद्र अजमीरा को 934 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है।
बट्टी लाल बैरवा के बाद धनंजय पहले दलित जेएनयूएसयू अध्यक्ष हैं। बट्टी लाल बैरवा ने 1996 में जीत हासिल की थी।
चुनाव जीतने के बाद धनंजय ने कहा, ‘यह छात्रों की जीत है…छात्रों ने धोखाधड़ी और सरकार द्वारा फंड में कटौती के खिलाफ लेफ्ट को चुना है।’
उन्होंने आगे कहा कि,”यह जीत जेएनयू के छात्रों द्वारा एक जनमत संग्रह है कि वे नफरत और हिंसा की राजनीति को खारिज करते हैं। छात्रों ने एक बार फिर हम पर अपना भरोसा दिखाया है। हम उनके अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखेंगे और छात्रों से संबंधित मुद्दों पर काम करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि,जेएनयू के छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में परिसर में महिलाओं की सुरक्षा, फंड में कटौती, छात्रवृत्ति वृद्धि, बुनियादी ढांचा और जल संकट मेरे मुख्य एजेंडा होगा।
जानिए JNUSU चुनाव के बारे में?
।वाइस प्रेसिडेंट के पद पर अविजीत घोष (लेफ्ट) को 2649 वोट मिले हैं। उन्होंने दीपिका शर्मा (ABVP) को 927 वोटों से हराया है।
जनरल सेक्रेटरी के पद रक प्रियांशी आर्य (लेफ्ट समर्थित) जीती हैं, उन्हें 3307 वोट मिले हैं। प्रियांशी आर्य ने अर्जुन आनंद (ABVP)926 वोटों से हराया है।
जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर मोहम्मद साजिद (लेफ्ट) जीते हैं, इन्हें 2893 वोट मिले हैं। इन्होंने गोविंद दांगी (ABVP) को 508 वोटों से हराया है।
सौजन्य :राईटन्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप सेrightnewsindia.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।