बाराबंकी में दलित परिवार पर दबंगों का अत्याचार:जाति सूचक गालियां देकर की मारपीट, पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
बाराबंकी में एक दलित परिवार से दबंगों द्वारा जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट करने का मामला सामना आया है। पीड़ित महिला का आरोप है, गांव के दबंगों ने तीन दिन पहले उनकी 14 साल की मासूम लड़की से अश्लील हरकत की। जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने लाठी डंडों से मारा पीटा।
पीड़ित ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की तो पुलिस ने उल्टा पीड़ित के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के कार्यालय पर पहुंची। वहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।
मामले पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
पूरा मामला मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कुतलूपुर लालपुर करौता गांव का है। जहां पीड़ित महिला सुनीता देवी ने बताया, गांव के दबंगों ने तीन दिन पहले रात 9 बजे हमारे 14 वर्षीय लड़की के साथ अश्लील हरकत की। जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो सोनू और राजेश ने हमारे परिवार पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे हम लोगों को गंभीर चोटें आई।
वहीं पीड़ित महिला का आरोप है इस पूरे मामले पर जब हमने पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो पुलिस ने उल्टा हम लोगों पर कार्रवाई कर दी। वहीं पीड़ित महिला ने बताया, विपक्षी अपराधी किस्म के लोग हैं। वह हमारे परिवार के साथ कुछ भी कर सकते हैं। महिला ने इस पूरे मामले पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।