नाबालिग युवती से अशलील हरकत के विरोध पर दबंगों ने दलित परिवार पर बरपाया कहर, शिकायत पर पुलिस ने पीड़ितों पर ही दर्ज कर दी एफआईआर
बाराबंकी में दलित परिवार पर दबंगों के अत्याचार का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों ने पहले उनकी 14 साल की पुत्री के साथ अशलील हरकते की। परिजनों ने जब विरोध जताया तो दबंगो ने लाठी डंडों से मार पीट कर अधमरा कर दिया। स्थानीय थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने उल्टा पीड़ित के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कारवाई कर दी। पीड़ित परिवार ने अब एसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
मामला बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कुतलूपुर लालपुर करौता गांव का है। जहां की निवासी महिला सुनीता देवी ने बताया गांव के दबंग सोनू व राजेश ने तीन दिन पहले रात 9 बजे हमारी 14 वर्षीय लड़की के साथ अश्लील हरकत की। जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो सोनू और राजेश ने हमारे परिवार पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे हम लोगों को गंभीर चोटें आई।
पीड़ित महिला का आरोप है इस पूरे मामले पर जब हमने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, तो पुलिस ने उल्टा हम लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर दी। महिला ने बताया कि विपक्षी दबंग और अपराधी किस्म के लोग हैं। वह हमारे परिवार के साथ कुछ भी कर सकते हैं। शुक्रवार को महिला ने परिवार के साथ एसपी दिनेश कुमार सिंह से मिलकर दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सौजन्य : Barabanki express
नोट: यह समाचार मूल रूप से barabankiexpress.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।