गाय बांधने को लेकर दलित दम्पत्ति को दबंगों ने पीटा, केस दर्ज
स्थानीय थाना क्षेत्र के वीरपुर के मजरे कैली गांव में गाय बांधने को लेकर दबंगों ने दलित दम्पत्ति को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। घायलों का इलाज सीएचसी शिवपुरा में चल रहा है। पुलिस ने मारपीट एवं दलित उत्पीड़न का मामलादर्ज कर लिया है।
मामला गुरुवार शाम लगभग सात बजे की है। रामरती ने आरोप लगाया कि कुछ दबंगों ने गाय बांधने को लेकर उन्हें व उनके पति अशर्फी लाल गौतम को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। थाना ललिया प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रामरती के तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का अभियोग दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
सौजन्य :लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।