नलकूप से पानी लेने की मनाही, मंदिर जाने पर भी रोक; दलित महिलाओं का दबंगों पर संगीन आरोप
मध्य प्रदेश में दबंगों ने कुछ दलित महिलाओं को नलकूप से पानी भरने पर रोक लगा दी। मामला सीहोर जिले के गांव मुस्करा की है। गांव की कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों ने उन्हें सार्वजनिक नलकूप से पानी नहीं भरने दिया। महिलाओं का यह भी आरोप है कि उन्हें मंदिर में जाने से भी रोका गया है। पानी नहीं भरने देने पर महिलाओं ने जबरदस्त हंगामा भी मचाया। मामला गंभीर होता देख पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इधर इस मामले की जानकारी जैसे ही एसडीएम को हुई तो उन्होंने भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिए।
यह मामला सीहोर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम मुस्करा का है। इस गांव में दलित समाज से जुड़े 108 परिवार निवास करते हैं। पीने के पानी के संकट से जूझ रही मुस्करा गांव की महिलाएं परेशान हैं। गांव में वाल्मीकि, मालवीय और कुम्हार जाति के परिवार भी निवास करते हैं। गुरुवार को गांव कि महिलाएं सार्वजनिक नलों से पानी भरने पहुंची थीं लेकिन दबंगों ने उन्हें पानी नहीं भरने दिया। इस पर हंगामा हुआ। गांव की महिलाओं ने गांव के दबंग पर छुआछूत का आरोप लगाया है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि दबंग लोग सार्वजनिक नलों से पानी नहीं भरने दे रहे हैं और मंदिर जाने पर भी रोक लगाई हुई है। पूरा मामला सामने आने के बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
मुस्करा ग्राम पंचायत से पहुंची महिलाओं ने बताया है कि पीने के लिए पानी नहीं है, जब वो पानी लेने आती हैं तो बर्तन फेंक दिए जाते हैं। महिलाओं का कहना है कि सरपंच और सचिव पानी की समस्या के समाधान के लिए कुछ भी करने को तैयार नहीं है। वाल्मीकि मोहल्ला, मालवीय मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ले में मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले 108 परिवार निवास करते हैं।
कई दलित महिलाओं ने बताया कि पानी की टंकी का निर्माण कर दिया गया है। हालांकि,अब तक घरों तक नलों के जरिए पानी नहीं पहुंचा है। गांव के बड़े लोग दलित होने के कारण अपने निजी नलकूपों से पानी नहीं भरने देते है। पीने का पानी दूर दराज से लाना पड़ रहा है। मवेशी को भी पानी नहीं पिला पा रहे हैं। मामले में SDM तन्मय वर्मा का कहना है कि मामले में तहसीलदार को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Live hindustan
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।