आदिवासी जागृत दलित संगठन की अनोखी पहल:पाटी थाना क्षेत्र में भगोरिया हाट के दिन बंद करवाई शराब दुकान
आज गुरुवार को पाटी का भगोरिया हाट है। इसे लेकर सुबह से आदिवासी जागृत दलित संगठन के कार्यकर्ताओं ने शराब दुकानें बंद करवा दी। इसको लेकर पहले ही संगठन ने पाटी थाना प्रभारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी करा दिया था कि हाट के दिन शराब दुकानें बंद की जाए। इसी के साथ ही संगठन के लोगों ने हाट बाजार में घूम-घूम कर अवैध रूप से बिक रही शराब की दुकानें भी बंद करवाई।
आदिवासी जागृत दलित संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शराब के कारण हमारे युवाओं बहक रहे हैं, बिगड़ रहे हैं। हमारी संस्कृति और त्योहारों को खराब कर रहे हैं। इसलिए हम शराब का विरोध करते हैं।
संगठन कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज जिला प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग हमे मिला। भगोरिया हाट के दिन शासकीय शराब दुकानें पूरी तरह बंद है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।