मुरैना के जौरा में दलितों के साथ मारपीट:घर के सामने पानी फेंकने को लेकर विवाद
मुरैना जिले के जौरा थाने के अंतर्गत मजरा गांव में बघेल समाज के लोगों ने दलितों के साथ मारपीट कर दी। घटना बीते दिन की है ।राजेश जाटव ने बताया कि छोटे भाई सुनील की पत्नी दयन ने रोड पर तसले से गंदा पानी फेंक दिया था। जिस घर के सामने पानी फेंका था, वह बघेल समाज के लोगों का था। इस पर बघेल समाज के लोगों ने आपत्ति की तथा दोनों पक्षो में पहले मुंहवाद हुआ। बाद में बघेल समाज के लोगों ने सुनील तथा उसकी पत्नी और मां के साथ मारपीट कर दी। फरियादी ने बताया कि हम खदान पर काम कर रहे थे और हमारी मां और बहू और छोटे भाई को पीटा है, इसलिए जौरा थाने में FIR दर्ज कराने आए हैं।
सुनील एवं उसके घर के लोगों ने बताया कि बघेल समाज के लोगों ने उसके घर पर ईंट पत्थर फेंक दिए। इस कारण छत पर रखा सामान टूट गया।कहती है पुलिस
इस संबंध में SDOP जौरा, नितिन बघेल का कहना है कि बघेल परिवार की बकरी जाटव के घर के बाहर खड़ी हुई थी। इस पर जाटव परिवार के लोगों ने बकरी की टांग में कुल्हाड़ी मारी थी। इस बात पर दोनों तरफ के लोगों के बीच में झगड़ा हुआ था। हम दोनों की तरफ से मामला दर्ज कर रहे हैं।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।