शर्मनाक! दलित ने थाने से भरा पानी, पुलिसकर्मियों ने पीटा और कर दिया बंद
बिहार के वैशाली में दलित समुदाय के लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, दलित समुदाय के लोगों का कहना है कि उन्ही के समुदाय का एक किशोर ओपी में लगे नल से पानी भर रहा था इस वजह से पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी|
बिहार के वैशाली से एक खबर सामने आई है जहां आरोप है कि एक दलित किशोर की पुलिसकर्मियों ने सिर्फ इस बात पर पिटाई कर दी क्योंकि उसने थाने के परिसर में लगे नल से पानी भर लिया था. युवक की पिटाई से गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ही पथराव कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. लोगों का आक्रोश बढ़ते देख पुलिसकर्मियों ने किशोर समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया और नगर थाने भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला वैशाली जिले के जढूआ ओपी का है. ओपी परिसर में लगे नल से स्थानीय निवासी उमेश पासवान के 17 साल के बेटे रोहित पासवान ने पानी भर लिया था. रोहित पानी भरकर जाने लगा इसी दौरान ओपी के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने उसे रोका और अपने पास बुलाया. जब रोहित उनके पास पहुंचा तो धर्मेंद्र कुमार से बुरी तरह से पीटने लगे और वही एक कमरे में बंद कर दिया. जब रोहित के परिजनों को मामले की भनक लगी तो वे तुरंत ओपी पहुंचे.
रोहित के परिजन से ओपी पहुंचे और ओपी अध्यक्ष धर्मेंद्र से रोहित के बारे में पूछा तो उन्होंने रोहित की मां और बहन के साथ भी बदतमीजी की. रोहित की बहन प्रीति ने कहा कि पुलिसकर्मी उसके भाई रोहत, उसकी मां समेत चार लोगों को पकड़कर नगर थाना ले गए हैं. स्थानीय महिला मालती देवी ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रोहित पानी भरने गया था तो पुलिसकर्मी कहने लगे कि दलित है न क्यों छुआ? इसके बाद रोहित की पिटाई करने लगे|
मामले ने पकड़ा तूल
जब मामले की जानकारी दलित बस्ती तक पहुंची तो बस्ती के कई लोग ओपी पहुंच गए और वहां जाकर हंगामा करने लगे. किशोर और अन्य को छोड़ने के लिए उन्होंने पुलिस से कहा और जब नहीं छोड़ा गया तो उन्होंने थाने पर पथराव कर दिया. इस पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा कि जढूआ में एक साइबर थाना और ओपी स्थापित है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग ओपी परिसर में गंदगी फैला रहे थे, जब मना किया गया तो थाने पर पथराव कर दिया. जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने पानी भरने के आरोप को सिरे से खारिज किया है|
सौजन्य :टीवी9 भारतवर्ष
नोट: यह समाचार मूल रूप सेtv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।