दलित महिला को लिफ्ट दी, मुंह में कपड़ा ठूसकर हैवानियत, पीड़िता ने की अपनी जान लेने की कोशिश
बैतूल के बोरदेही थाना क्षेत्र में लिफ्ट के बहाने दो युवकों ने महिला के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया. घटना से आहत होकर पीड़िता ने अपनी जान लेने की कोशिश की. गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है|
बैतूल। जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में गेहूं की कटाई कर घर जा रही एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पहले आरोपियों ने महिला को लिफ्ट दी, फिर जबरदस्ती पुलिया के नीचे ले गए और मुंह में कपड़ा ठूस कर वारदात को अंजाम दिया. घटना से हताश होकर महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लिफ्ट के बहाने हैवानियत
जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के डगांरिया और बड़ागांव के बीच शनिवार देर शाम को विवाहित महिला को जबरदस्ती पुलिया के नीचे ले जाकर मुंह में कपड़ा ठुसकर 2 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद महिला को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए. महिला ने इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं दी और घटना से आहत होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. हालत स्थिर होने पर महिला ने अपने साथ हुई इस वारदात की जानकारी जिला चिकित्सालय स्टाफ को दी.
अस्पताल पहुंचे आला पुलिस अधिकारी
जिसके बाद जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी प्रभारी ने इस पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिस पर बैतूल एसडीओपी, कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारी को भी इसकी सूचना दी गई. प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार और पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किया. महिला के बताए आधार पर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने संबंधित थानों को सूचना भेज दी है.
एक आरोपी पीड़िता की पहचान का
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने मायके गेहूं काटने के लिए आई हुई थी और वह वापस अपने ससुराल जा रही थी. रास्ते में उसे दो युवक मिले, जो यह कहकर महिला को साथ में ले गए की वह भी मुलताई जा रहे हैं, उसे भी मुलताई छोड़ देंगे. महिला भी उनके साथ मुलताई जाने के लिए उनकी गाड़ी पर बैठ गई. परंतु दोनों युवकों ने डगांरिया और बड़ागांव के बीच महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया. महिला दोनों आरोपियों में से एक आरोपी को पहचानती है, जिसकी जानकारी महिला ने पुलिस को दी है|
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि ”महिला द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने पर उसे मुलताई अस्पताल से रेफर किया गया था. परंतु बैतूल जिला चिकित्सालय में महिला ने जानकारी दी कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. इसके बाद महिला के बैतूल जिला चिकित्सालय में नायब तहसीलदार और बैतूल बाजार महिला थाना प्रभारी ने बयान दर्ज किए गए हैं. महिला की मेडिकल जांच करवाई गई है. पूरे मामले जांच की जा रही है|
सौजन्य :इटीवी भारत
नोट: यह समाचार मूल रूप सेetvbharat.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।