दलित कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत:मंझनपुर कस्बे की महिलाओं ने डीएम दफ्तर को घेरा, एसडीएम को जांच के निर्देश
नगर पालिका मंझनपुर के एक मोहल्ले में दलित कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने पर महिलाएं लामबंद हो गई हैं। सामूहिक रूप से महिलाओं ने शुक्रवार को डीएम दफ्तर पहुंचकर अफसरों से इन्साफ की गुहार लगाई है। डीएम दफ्तर में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने प्रार्थना पत्र लेकर एसडीएम से जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
नगर पालिका मंझनपुर के हजरतगंज मोहल्ले में सुमित्रा देवी पत्नी राम नरेश और अन्य एक दर्जन से अधिक दलित परिवार रहता है। मोहल्ले में भूमि खाता संख्या 1238, गाटा संख्या 1842 स्थित 1 बीघा जमीन है। इस जमीन पर दलित समाज अपने परिवार और पूर्वजों का अंतिम संस्कार व कफन-दफन करते आ रहे हैं।
महिला सुमित्रा देवी ने बताया कि आजाद नगर मोहल्ले के रहने वाले हारून पुत्र मोहर्रम अली अपने लोगों के साथ कब्रिस्तान की जमीन पर मिट्टी डालकर कब्जा कर रहे हैं। उन पर पहले भूमाफिया संख्या 61020101001/2021 में कार्रवाई हुई थी। इसके बाद भी वह अपने लोगों को आगे पर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
जमीन कब्जामुक्त कराए जाने की मांग
पीड़ित और अन्य महिलाओं ने सामूहिक रूप से डीएम दफ्तर में पहुंचकर अफसर के सामने प्रार्थना पत्र देकर आरोप के घेरे में आए शख्स के खिलाफ कार्रवाई कर भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है। डीएम राजेश राय ने महिलाओं से प्रार्थना पत्र लेकर जांच अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के जरिए एसडीएम मंझनपुर को भेजी है। डीएम ने महिलाओं को भरोसा दिया है कि जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर आरोपित शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।