घर के बाहर खड़े युवक को कार सवारों ने बेरहमी से पीटा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
झांसी में दलित युवक की पिटाई की घटना सामने आई है. पीड़ित ने बताया कि वो अपने घर के बाहर खड़ा था. तभी एक कार वहां से निकली, जिसने उसे टक्कर मार दी. जब उसने कार सवार से विरोध किया तो वो वहां से चला गया. मगर, कुछ देर बाद आधा दर्जन युवकों के साथ आया और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे व बेल्ट से मारपीट की.
यूपी के झांसी में दलित युवक की पिटाई की घटना सामने आई है. कार सवार दबंगों ने उसे बेरहमी से पीटा. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ये घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मुरारी नगर की है.
यहां रहने वाले भव्य चिनौरियां पुत्र जय कुमार ने सीपरी थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वो अपने घर के बाहर खड़ा था. तभी एक कार वहां से निकली, जिसने उसे टक्कर मार दी. जब उसने कार सवार से विरोध किया तो वो वहां से चला गया.
मगर, कुछ देर बाद आधा दर्जन युवकों के साथ आया और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे व बेल्ट से मारपीट की. शोर शराबा करने पर आसपास के लोग उसे बचाने आए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए.
उसने बताया कि ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. इसके फुटेज पुलिस को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में एसपी सिटी-3 ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दी. आरोपी की तलाश कर कार्रवाई की जा रही है.
सौजन्य : Aaj tak
नोट: यह समाचार मूल रूप से aajtak.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।