कब्रिस्तान में मिट्टी भरने-दीवार घेराबंदी को लेकर हंगामा:डुमरांव में दलित बस्ती के लोगों का गुस्सा फूटा, सीओ बोले-जांच कर रहे
बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के महरौरा गांव स्थित अनुसूचित बस्ती के कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर दलित बस्ती के लोगो का गुस्सा फूट पड़ा। काफी संख्या में पहुंचे लोगो ने किए जा रहे दीवार निर्माण के कार्य को रोकवा खड़े दीवार को गिरा दिया। मामले को लेकर नाराज बस्ती के लोगों ने जमकर हंगामा किया।
बता दें कि महरौरा गांव में शिव मंदिर से पश्चिम रोड किनारे स्थित अनुसूचित जाति के कब्रिस्तान पर मिट्टी डालने तथा दीवार निर्माण का कार्य किया जा रहा था।
दरअसल यहां के ग्रामीणों का कहना है कि इसी जगह पर दशकों पहले से उनके पूर्वज शव दफनाते आ रहे हैं। लेकिन महरौरा गांव स्थित अनुसूचित बस्ती में भू माफियाओ ने उक्त जमीन को बेच दिया है। आरोप है कि जमीन खरीदने वाले ने कब्रिस्तान में बनाए गए पक्के निर्माण पर मिट्टी डालकर उसका अस्तित्व मिटाने की कोशिश किया है, ताकि कब्रिस्तान का वजूद मिट जाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान जमीन की घेराबंदी के लिए बनी दीवार को तोड़ दिया गया।
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दीवार को तोड़ने के बाद डुमरांव सीओ और थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की जांच गुहार लगाई है। इस संबंध में अंचलाधिकारी शमन प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा आवेदन मिला है। मामले की सूक्ष्मता से जांच कराई जा रही है। यदि उक्त जमीन कब्रिस्तान की होगी, तो उसकी घेराबंदी नहीं करने दी जाएगी।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।