खन्ना में जमींदार ने दलित महिलाओं को डंडों से पीटा:कपड़े फाड़े, खेतों में चारा काट रही थी महिलाएं
पुलिस जिला खन्ना की समराला तहसील के गांव मानूपुर में 4 दलित महिलाओं को लाठियों से पीटने की घटना सामने आई है। जिसके बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल हो गया है और गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुद्वारा साहिब के सामने धरना लगाया। इस घटना को लेकर दलित समुदाय समेत गांव के लोगों में काफी गुस्सा दिख रहा है और बड़ी संख्या में लोग धरने में पहुंचे।
महिलाओं ने रोते हुए अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया और कहा कि वे रोजाना की तरह अपने मवेशियों के लिए हरा चारा लाने के लिए खेतों में गई थीं। गांव के पास एक खेत में जब सभी औरतें अपने पशुओं के लिए चारा काट रही थी तभी अचानक पड़ोसी गांव का एक व्यक्ति वहां आया और आते ही उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद इस व्यक्ति ने जातिसूचक अपमान करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और कुछ महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए।
खुद को बचाकर गांव पहुंची
इसके बाद इन चारों दलित महिलाओं, जिनकी उम्र 35 से 45 साल के बीच है, को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह वे खुद को बचाकर गांव पहुंची। महिलाओं की हालत देखकर पूरा गांव इकट्ठा हो गया और गुस्साए लोगों ने गांव के गुरुद्वारा साहिब के सामने धरना देकर प्रदर्शन शुरू किया।
बयान दर्ज कर रहे हैं पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पूरी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। गांव के लोग घटना के लिए जिम्मेदार आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि गांव में ऐसा पहली बार हुआ है।
इस घटना के दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, नहीं तो वे पूरे गांव के साथ बड़ा धरना देने पर मजबूर हो जाएंगे। समराला थाना एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई की जायेगी।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।