भानु प्रताप सिंह का पूरा प्रोफाइल: सपा ने प्रत्याशी बनाकर चौंकाया, पुराने चेहरे छोड़ नए पर चला ये बड़ा दांव
समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने छह उम्मीदवारों का एलान किया है। वहीं, मेरठ लोकसभा सीट को लेकर पार्टी नेताओं में काफी खींचातान चल रही थी। आखिरकार शुक्रवार को सपा ने इस सीट पर पुराने चेहरों को छोड़कर नए पर दांव चला है।
सपा ने मेरठ लोकसभा सीट से अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि इस सीट के लिए शाहिद मंजूर, रफीक अंसारी, अतुल प्रधान और योगेश वर्मा टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे थे। लेकिन पार्टी भानु प्रतास सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है।
कौन है भानु प्रताप सिंह?
भानु प्रताप सिंह पेशे से वकील हैं। बताया गया कि वे सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं। समाजवादी पार्टी ने उन्हें मेरठ सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाकर सभी चौंका दिया है। भानु प्रताप सिंह ने ईवीएम बदलने की मांग जोर-शोर से उठाई थी। वे मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली में रहते हैं। उन्हें सपा में आपसी खींचतान का फायदा मिला है। हालांकि, अमर उजाला ने दो दिन पहले ही प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी कि मेरठ में कोई नया चेहरा ही बाजी मार सकता है।
वहीं, समर्थकों ने सोशल मीडिया पर भानु प्रताप सिंह के साथ फोटो डालने शुरू कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी है।
सपा ने मेरठ लोकसभा सीट पर दलित कार्ड खेला है। वैसे योगेश वर्मा को टिकट देकर भी दलित कार्ड खेला जा सकता था पर आपसी खींचतान में योगेश वर्मा का टिकट कट गया।
प्रोफाइल
नाम – भानु प्रताप सिंह
पिता – पदम सिंह, रिटायर्ड एडीजे दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के साथ राजनीति में सक्रिय रहे और चुनाव भी लड़ा
शिक्षा – बुलंदशहर प्राइमरी स्कूल से आठवीं, बुलंदशहर जीआईसी से स्कूलिंग, मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ कॉलेज से 1993 में लॉ की पढ़ाई पूरी की।
प्रोफेशन – सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट
निवास – मूल रूप से बुलंदशहर से ताल्लुक रखने वाले भानु प्रताप सिंह इन दिनों राजेंद्र नगर साहिबाबाद में रहते हैं।
राजनीति प्रोफाइल – राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
सौजन्य : अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप सेamarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।