‘तेरा साथ है तो..,’ अस्पताल में पति का हाथ थामे बैठी पत्नी, लव मैरिज के दुश्मनों ने क्या कर दी दलित दामाद की हालत,
बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल से चौंकाने वाली खबर है. यहां लव मैरिज करने वाले एक प्रेमी युगल को लड़की के परिजनों ने अपहरण करके जान से मारने की कोशिश की. अपहरण के बाद शादी करने वाले दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. पुलिस को समय रहते सूचना मिली तो दोनों को बचा लिया गया. दोनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने लड़की के पिता और मामा को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना की एक संवेदनशील तस्वीर भी सामने आई है. इसमें पत्नी पति का हाथ थामे उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है.
बैतूल के जिला अस्पताल में भर्ती दलित युवक शिवम बर्डे के शरीर पर निशान उभर आए हैं. ये निशान ये बताने के लिए काफी हैं कि उसे कितनी बेरहमी से पीटा गया है. पिटाई से शिवम बेसुध सा हो गया है. दरअसल पिछले दिनों शिवम ने एक अन्य समाज की युवती से प्रेम विवाह किया था. दोनों कुछ दिन इंदौर में रहे और फिर वापस बैतूल में किराए का मकान लेकर रह रहे थे. इसकी सूचना जब युवती के परिजनों को मिली तो उसके पिता और मामा ने 12 मार्च की रात दोनों को उनके घर से अगवा किया. उसके बाद वे दोनों को बैतूल से कुछ दूर खण्डारा गांव के पास जंगल में ले गए.
पुलिस पहुंची तो बची जान
यहां परिजनों ने दोनों को जान से मारने की कोशिश की. युवती और उसके पति की बेरहमी से पिटाई की गई. अगर पुलिस सही समय पर नहीं पहुंचती, तो दोनों के साथ कुछ भी हो सकता था. बैतूल में जिस जगह से दोनो को अगवा किया गया था वहां से लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचित किया. बैतूल के दो थानों की टीम तत्काल सर्चिंग में जुट गई और कुछ ही देर में उस जगह पहुंची जहां दोनों को मारने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस ने युवती के पिता और मामा को गिरफ्तार कर लिया.
सौजन्य : News18
नोट: यह समाचार मूल रूप से news18.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।