आगरा में घुड़चढ़ी के दौरान दबंगों ने दलित युवक की बारात को रोका, पुलिस के पहुंचने पर क्या हुआ?
आगरा में दलित की घुड़चढ़ी की रस्म रोके जाने से हंगामा हो गया. दबंगों का कहना था कि रास्ता परंपरागत नहीं है. दूल्हे पक्ष की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिया|
UP Crime News: आगरा में दलित व्यक्ति की बारात को घुड़चढ़ी के दौरान रोक दिया गया. शादी के दौरान घुड़चढ़ी रस्म पूरी की जा रही थी. दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर गांव में बारात के साथ निकल रहा था. अछनेरा इलाके में दबंगों ने घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान दलित दूल्हे की बारात रोक दिया. दबंग बारात को दूसरे रास्ते से ले जाने की जिद पर अड़ गये. मौके पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. गांव के लोगों का कहना था कि बारात जाने का रास्ता परंपरागत नहीं है. बारात को रोके जाने पर दूल्हा पक्ष आक्रोशित हो गया. दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति पैदा हो गयी. लोगों ने पुलिस को बारात रोके जाने की सूचना दी|
दलित युवक की घुड़चढ़ी की रस्म रोकी
मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिया. दोनों पक्षों को समझा बुझाकर विवाद शांत कराया. पुलिस की मौजूदगी में घुड़चढ़ी की रस्म पूरी हुई. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की मौजूदगी रही. मंगलवार की सुबह गांव में दलित युवक की बारात निकलने वाली थी. दूल्हा घोड़ी पर बैठने की तैयारी कर रहा था. महिलाओं के मंगल गीत से शादी की खुशी झलक रही थी. घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान गांव से दलित की बारात निकलना दबंगों को नागवार गुजरा|
दबंगों ने कहा नहीं है परंपरागत रास्ता
उन्होंने दूल्हे के घुड़चढ़ी की रस्म करने से मना किया. दूल्हा पक्ष ने दबंगों की आपत्ति का विरोध किया. दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक हंगामा होता रहा. दबंगों का कहना था कि परंपरागत रास्ता नहीं है, इसलिए बारात नहीं गुजर सकती. दूल्हे के परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को बातचीत के जरिए विवाद का निपटारा किया. गांव से बारात निकलने के बाद पुलिसकर्मियों ने भई राहत की सांस ली|
सौजन्य : एबीपी
नोट: यह समाचार मूल रूप से abplive.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।