दलित महिला अधिकारी पर भारी पड़ रहा चालक दलित महिला अधिकारी पर भारी पड़ रहा चालकदलित महिला अधिकारी पर भारी पड़ रहा
कहनेको बहुत कुछ बदल गया है। लेकिन अब भी समाज मेंदकियानुसी सोच बरकार है। अधिकारी बन जानेके बाद भी दलित अधिकारियों को अपमानित होना पड़ रहा है। ऐसा ही बेन अंचल कार्यालय सेजुड़ा मामला प्रकाश मेंआया है। वहां एक दलित महिला अधिकारी हैं। उनपर चालक भारी पड़ रहा है। दलित महिला को उक्त चालक द्वारा धमकियां दिलायी जा रही हैं। अधिकारी ने नाम न छापनेकी शर्तकी बताया कि चालक नशे में वाहन अक्सर चलाया था। नशे में वाहन चलाये जानेके कारण कई बार हादसा होनेसेबचा है। इन बातों का विरोध करनेपर दलित जैसे शब्दों का इस्तेमाल उसके द्वारा की गयी।
अधिकारी नेकहा कि इस मामलेके बाद वाहन चालक को काम सेहटा दिया। अब उपरी स्तर पर सेफिर सेकाम पर रखनेका दबाव बनाया जा रहा है। चालक वाहन की एक चाबी भी लेकर चला गया है। अधिकारी का यह भी कहना हैकाफी मानसिक दबाव में यहां काम करना पड़ सकता है। उसने तो यहां तक कह डाला कि मेरेसाथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। बेन की जिला परिषद की सदस्य पूनम सिन्हा नेकहा कि जो अधिकारी ईमानदारी सेकाम करना चाहतेहैं, उन्हेंकाम करनेनहीं दिया जा रहा है। इस
मामले को डीएम से मिलकर रखनेकी बात उन्होंने की।
सौजन्य : लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।