बडवानी में किराए के लिए उधार पैसे मांगने को लेकर विवाद, आदिवासी दंपति की सरेआम पिटाई
बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी में बस के किराए के लिए पैसे मांगना आदिवासी दंपत्ति को भारी पड़ गया। मामूली विवाद के बाद उन दोनों की जमकर पिटाई हुई। इसका वीडियो वायरल हो गया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पाटी के थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया कि मंगलवार को ग्राम पिपरकुंड से एक आदिवासी दंपत्ति 32 किमी दूर पाटी आए थे। वे शासन की किसी योजना के तहत अपने खाते में जमा राशि को निकालने बैंक में आए थे। दिनभर के इंतजार के बाद जब उनका नंबर नहीं आया तो उन्होंने घर लौटने का निश्चय किया।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
रोहित पाटीदार ने बताया कि आदिवासी दंपत्ति के पास घर जाने का किराया नहीं था। इसलिए वे हमेशा से लेनदेन करने वाले एक व्यापारी के यहां गए। वहां व्यापारी की बेटी ने बताया कि उनके पिता नहीं है। इस पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे को समझाने की कोशिश की और विवाद हो गया। यह विवाद व्यापारी का परिचित पान दुकान संचालक रितेश वर्मा और उसका साथी मुकेश कुशवाहा देख रहा था। उन्होंने व्यापारी के नहीं होने का हवाला देते हुए आदिवासी दंपति को वहां से जाने के लिए कहा। आदिवासी दंपति ने उन्हें भी व्यापारी से पुराने संबंधों की बात करते हुए फोन पर बात करने को कहा।
दंपति की सरेआम पिटाई, महिला को दिया धक्का
जब दम्पति जाने के लिए राजी नहीं हुए तो दोनों ने उनकी सरेआम उनकी पिटाई कर दी। महिला अपने पति को बचाने आई, उसे भी धक्का मार कर गिरा दिया। घटना का वीडियो वायरल हो गया। आदिवासी संगठनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर आज थाने का घेराव कर लिया।
मामला दर्ज, दोनों आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया कि आदिवासी दंपति को बुलाकर रितेश और मुकेश के विरुद्ध धारा 354, 294, 323, 506, 509 और एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध 151 के तहत कार्रवाई भी की गई। आरोपियों को एसडीएम के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सौजन्य : Navbharat times
नोट: यह समाचार मूल रूप से navbharattimes में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।