शेरपुर कला दलित बस्ती में लगी भीषण आग:रिहायशी झोपड़ी और उसमें रखा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट, परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश
गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके के शेरपुर कला दलित बस्ती में आग की चपेट में से जीउत राम की एक रिहायशी झोपड़ी और उसमें रखा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग देख जब तक अगल-बगल के लोग उसे बुझाते तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया था।
शेरपुर कला गांव की दलित बस्ती के जीउत राम की रिहायशी झोपड़ी में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई। झोपड़ी से आग निकलते देख अगल -बगल के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाकर उसे फैलने से रोका। आग लगने झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान, साइकिल आदि जलकर नष्ट हो गया।
मजदूरी करके जीवन-यापन करता था परिवार
पीड़ित जीउत ने बताया की पत्नी के साथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। अपनी पत्नी कलावती देवी के साथ वह आलू खोदने के लिए गांव के सिवान में गया हुआ था। अचानक अज्ञात कारणों से उनकी रिहायशी झोपड़ी में आग लगी। आग लगने की सूचना पर जब तक हम पहुंचे तब तक सब कुछ जलकर बर्बाद हो गया था। आग से झोपड़ी में रखा अनाज कपड़े बर्तन आदि जलकर नष्ट हो गया।
सूचना पर राजस्व लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और रिपोर्ट तैयार उच्चाधिकारियों को भेजा। आगजनी से सब कुछ जलकर नष्ट होने से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। आग से आशियाना छीन जाने से परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।