दलित परिवार का घर जलाने के खिलाफ एसएसपी के समक्ष धरना पर बैठे पीड़ित
दरभंगा : सिमरी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में अकेले दलित परिवार को योजनाबद्ध रूप से हुजूम बनाकर हरवे हथियार से रात के अंधेरे में जानलेवा हमला करने, घर को जलाकर खाक करने वाले हमलावरों को गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार की सुरक्षा, गरीबों पर हुए झूठे मुकदमा को वापस लेने, सिमरी थाना के पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी पर कार्रवाई करने आदि सवालों को लेकर हरपुर के पीड़ित परिवार माले के बैनर तले एसएसपी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।
धरना का नेतृत्व भाकपा-माले सिहवाड़ा प्रखंड सचिव सुरेंद्र पासवान, देवेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र पासवान आदि ने किया। धरना में राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, शनिचरी देवी, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भाकपा-माले के राज्य कमेटी सदस्य नेयाज अहमद, माले जिला स्थाई समिति के सदस्य अशोक पासवान, अखिल किसान महासभा के जिला सचिव धर्मेश यादव, उमेश प्रसाद साह आदि ने संबोधित किया।
एसएसपी के आदेश पर सिमरी थानाध्यक्ष ने धरनास्थल पर आकर पीड़ित परिवार के सवालों को सुना और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी हमलावरों को गिरफ्तार करेंगे और तत्काल सभी गरीब वहां आराम से रहें आप सब की सुरक्षा के लिए तीन चौकीदार को वहां प्रतिनियुक्त किया गया हैं। थानाध्यक्ष के आश्वासन पर धरना को समाप्त कर दिया गया। धरना में शनिचरी देवी, रंजन प्रसाद सिंह राजू पासवान, बालबोध दास, देवेंद्र चौधरी, गोपाल पासवान आदि ने भी संबोधित किया।
सौजन्य : Bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।