पिटाई कर दलित परिवार को घर से निकाला
अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गदाएं मोहल्ले में एक दलित परिवार की पिटाई कर घर से बाहर निकाल देने का मामला सामने आया है। मामले में कार्रवाई के लिए पीड़ित परिवार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का चक्कर काट रहा है। जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गौतम ने भी अकबरपुर कोतवाल से मिलकर मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
गदाएं निवासी कन्हैयालाल का आरोप है कि एक व्यक्ति फर्जी तरीके से उनकी भूमि का बैनामा करा लिया है। इसके बाद उन्हें संबंधित घर से बेदखल करने की कोशिश कर रहा है। सोमवार को विपक्षियों ने एकजुट होकर उनके घर पर हमला बोल दिया। मारपीट कर उन्हें व उनके परिजनों को बाहर कर दिया। इससे दो लोगों को चोटें भी आ गईं। इसके बाद हमलावरों ने गेट में ताला लगा दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज किए जाने की मांग की है। कोतवाल वीबी सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Amar ujala
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।