हरियाणा में रिश्वत लेता जिला कल्याण अधिकारी गिरफ्तार:दलाल भी पकड़ा; दलित लड़की की शादी के अनुदान के बदले लिए पैसे
हरियाणा के फतेहाबाद में विजिलेंस टीम ने सोमवार को जिला कल्याण अधिकारी (DWO) को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोप है कि अधिकारी ने अनुसूचित जाति की लड़की से शादी करने वाले युवक से अनुदान राशि देने की एवज में रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस ने एक दलाल को भी काबू किया है, जो पहले ही 10 हजार रुपए लेकर डकार चुका है।
डीएसपी विजिलेंस जुगलकिशोर ने बताया कि एमपी रोही निवासी संदीप ने अनुसूचित जाति की कन्या से शादी की थी। सरकार से इस तरह के मामले में ढ़ाई लाख रुपए अनुदान राशि दी जाती है। संदीप को कल्याण विभाग से राशि लेनी थी और इसके लिए वह दफ्तर के चक्कर काट रहा था।अधिकारी ने 50 हजार रिश्वत मांगी थी
बाद में वह गांव के ही रविंद्र नामक एक दलाल के माध्यम से जिला कल्याण अधिकारी लाल चंद के संपर्क में आया। आरोप है कि उससे 50 हजार रुपए मांगे गए। इसमें 10 हजार रुपए दलाल ने ले लिए थे। टीम ने सोमवार को ऑफिस में रेड की और अधिकारी को पैसों के साथ पकड़ लिया।
शिकायतकर्ता के खाते में आ गए थे पैसे
डीएसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता के खाते में अनुदान की ढाई लाख रुपए की राशि आ चुकी थी। अब उससे यह कहकर रुपए मांगे जा रहे थे कि आपका काम हो गया, अब हमारा कर दो। विजिलेंस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।