उन्नाव में जमीन विवाद में दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, पुलिस ने दलित उत्पीड़न का दर्ज किया मुकदमा, सीओ बोलीं- जांच के बाद होगी कार्रवाई
उन्नाव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। काफी देर तक बवाल होता रहा। एक पक्ष से दलित महिला ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के शक्ति नगर मोहल्ले की है।
शक्ति नगर निवासी पूर्व सभासद माया देवी का वहीं के रहने वाले जमील टेलर से जमीनी विवाद चला आ रहा है। उसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर ईंट पत्थर चले। जिसमें बहादुर की पत्नी गुड्डी को चोट आई हैं। माया ने बताया कि जमील ने बाहर के लोगों को बुलाकर छत से ईंट पत्थर चलाये हैं। उसने अपने मकान में कुछ सामान रखने के लिए कुछ माह पहले किराए पर दिया था। जब वह खाली करने गई तो सब एक राय होकर ईंट पत्थर चलाना और अपने कई दबंग साथियों को बुलाकर करने का भी प्रयास किया।
ताला तोड़कर कब्जा करने की कोशिश का आरोप
जमील ने बताया कि उसकी जमीन है। यह लोग जबरन ताला तोड़कर कब्जा करना चाह रहे थे। मामला विशेष समुदाय का होने के चलते पुलिस ने मामले में सतर्कता बरतते हुए किसी तरह शांत कराया। माया की तहरीर पर जमील टेलर, नौशाद व दो अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति ने बताया कि एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी। मामला एससी एसटी से जुड़ा होने के चलते सीओ सोनम सिंह ने कहा कि पीड़िता के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वायरल वीडियो भी संज्ञान में आया है। तस्दीक के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।