धार्मिक स्थल की जमीन पर दबंगों कें द्वारा कब्जा करने का आरोप
शामली काधला।कस्बे के मोहल्ला खेल में दलित समाज के लोगों ने हंगामा करते हुए दबंगों पर धार्मिक स्थल की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दलित समाज के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे। शनिवार को कस्बे के मोहल्ला खेल स्थित हरिजन चौपाल में दलित नेता विक्रांत डंगोरिया के नेतृत्व में दर्जनों महिला पुरुषों ने हंगामा किया। दलित नेता विक्रांत डंगोरिया के द्वारा बताया गया कि वर्षों से हरिजन चौपाल के निकट दुर्गा माता का एक मंदिर हैं, जिसमें दलित समाज के लोग पूजा अर्चना करते हैं।
और हर वर्ष होलिका दहन भी किया जाता है। आरोप हैं कि रात के समय दबंगों ने अंधेरे में मंदिर की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करते हुए भूमि पर ईंट एवं बालू डाल दिया। सुबह सवेरे जैसे मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे तो मौके पर दर्जनों महिला पुरुष जमा हो गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दलित समाज कें हंगामा की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पविंद्र कुमार एवं एसआई संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा बूझकर शांत किया। इस दौरान हंगामा प्रदर्शन करने में पूर्व जिला अध्यक्ष देवीदास जयंत, किरणपाल, प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।
सौजन्य : Tarun mitra
नोट: यह समाचार मूल रूप से tarunmitra.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।