आदिवासी महिला मोर्चा ने कार्यालय में जड़ा ताला : रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि नहीं मिलने पर नाराज हैं महिलाएं, जारी है विरोध प्रदर्शन
गिरिडीह के तिसरी प्रखंड में किसान जनता पार्टी आदिवासी महिला मोर्चा द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया गया है।
बता दें कि मैनुअल रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि कॉपी लेने को लेकर पिछले 16 फरवरी को 32 मौजा का मांग किया था। जिसे नहीं मिलने पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष लोग धरना पर बैठ गए थे। धरना के 16 दिन बीत जाने के बाद भी इसका सुध लेने कोई नहीं आया। सब्र का बांध टूट गया और किसान मोर्चा के सदस्यों ने शनिवार अगले सुबह ही तिसरी अंचल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। ताला जड़ने में महिलाओं का मुख्य भूमिका है। किसानों का कहना है कि रजिस्टर टू का प्रतिलिपि कॉपी लेने का निर्धारित राशि जनवरी माह में ही अंचल में जमा कर दिया गया है।
इसके बावजूद उन्हें रजिस्टर टू का कॉपी नहीं मिला। संबंधित अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं जिससे लोग नाराज होकर अंचल कार्यालय के मुख्य गेट पर ही ताला जड़ दिया गया और जबतक रजिस्टर टू का कॉपी नहीं दिया जाएगा तब तक ताला नहीं खुलेगा। जिसके बाद धरना पर बैठे लोगों ने रेली निकाल कर पूरे तिसरी बाजार में भ्रमण करते हुए किसानों के साथ धोखाधड़ी करना बंद करो, किसान महिला मोर्चा जिंदाबाद सहित कई नारे लगाए गए। जिसके बाद वापस प्रखंड कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।