आदिवासी नेता छोट्या उरांव को जान से मारने की मिली धमकी, थाना में आवेदन देकर लगाई सुरक्षा की गुहार
गुमला : आदिवासी नेता सह सरना प्रार्थना सभा जिला समिति के अध्यक्ष छोट्या उरांव को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद छोट्या उरांव ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर जान माल की सुरछा की गुहार लगाते हुए धमकी देने वालो के ऊपर कार्रवाई की मांग की है. थाना को दिए गए आवेदन में छोट्या ने कहा है कि उनकी भैयादी जमीन पुग्गु पंचायत में है. मगर उक्त जमीन का बगैर बंटवारा किये हिस्सेदार व भू माफियाओं की मिलीभगत से खरीद बिक्री का प्रयास किया जा रहा है. जिसके विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इतना ही नही माफियाओं द्वारा उनकी रेकी भी की जा रही है.
छोट्या उरांव ने कहा है कि विपक्षी कुसुम लाल उरांव पिता स्व मंगरा उरांव ग्राम पुग्गु ढौठा टोली अरमई के द्वारा पूर्व में चुपके से उनके भैयादी जमीन को वर्ष 2022 में विभिन्न लोगो के हाथों मोटी रकम लेकर बिक्री कर रहा था. तभी मुझे इसकी भनक मिलने के बाद दाखिल खारिज के समय आपत्ति दर्ज किया गया. जिसके बाद अंचल कार्यालय द्वारा दाखिल खारिज पर रोक लगा दिया गया।तथा दाखिल खारिज का अपील वाद DCLR के यहां लंबित है. मगर वर्तमान में कुसुम लाल उरांव के द्वारा वर्ष 2024 फरवरी माह में उक्त खाता प्लाट का जमीन फिर से मोटी रकम लेकर दलालों के साथ मिलकर बिक्री किया जा रहा है. साथ ही दलालों के नाम एग्रीमेंट किया गया है. आपत्ति करने पर कुसुम लाल उरांव व जमीन दलाल रोपना उरांव ग्राम सकरपुर गम्हरिया,मुकुल तिर्की ग्राम पुग्गु दोउठा टोली द्वारा मारपीट करने तथा गोली मार देने की धमकी दिया जा रहा है. जिससे मेरे व मेरे परिवार के लोग डरे सहमे हुए है. साथ ही उनसे जान माल का खतरा है
सौजन्य: News11 bharat
नोट: यह समाचार मूल रूप से news11bharat.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।