इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में कांग्रेस ने SBI दफ्तर के सामने किया विरोध प्रदर्शन
जयपुर। इलेटोरल बॉड केस में एसबी आई बैंक के चंदा देने वालों की सूचना देने में समय मांगने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने गुवा र को सभी लामुया लयों पर एसबी आई बैंक शाखा के सामने विरोध प्रदर्शन किया । इन विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री , व नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी जिला मुखयालय पर जिला कांग्रेस कमेटीयों के नेतृव में यह विरोध प्रदर्शन किए गए। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से जिला अधय्श्क्ष आरआर वाडी के नेतृव में न्यू गेट, रामलीला मैदान और सांगानेरी गेट के पास एसबी आई बैंक के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया । वाड़ी के नेतृव में ए प्रदर्शन के दौरान जयपुर देहात कां ग्रेस कमेटी के अध्श्क्ष गोपाल मीणा , जयपुर शहर ला कांग्रेस पदाधि का री ,पी सी सी सदय, लॉ क अध्श्यक , पार्षद ,पार्षद प्रया शी , मडल अय, वार्ड अध्श्यक्ष और तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । प्रदर्शनकारी रामलीला मैदान, यूगेट, एमआई रोड़ से हो कर एसबी आई बैंक सां गानेरी गेट और एमआई रोड़ जयपुर पचे। वहां पचकर कांग्रेसी कार्यकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को मानने का आग्रह कर नारेबाजी की ।
सौजन्य: दैनिक नवज्योति
नोट: यह समाचार मूल रूप से dainiknavajyoti.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।