बारातघर का ताला खोलने की मांग, दलित समाज ने किया प्रदर्शन
सिरौली। जाटव समाज के लोगों ने बारातघर का ताला खोलने की मांग करते हुए नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
नगर के जाटव समाज की बस्ती में नगर पंचायत ने एक बारातघर बनाया है, जहां जाटव समाज की बारात ठहराईं जाती हैं। हर साल सावन और फाल्गुन में कांवड़ियों को यहां ठहराया जाता है। पिछले महीने से बारातघर में प्रशासन ने ताला डाल दिया है। नौ फरवरी को बाल्मीकि समाज की बारात रोकने को लेकर जाटव समाज व बाल्मीकि समाज आमने-सामने आ गए थे। एसडीएम के समक्ष पहुंच गया था, तो एसडीएम ने विवाद को देखते हुए बारातघर में ताला डलवा दिया था।
महाशिवरात्रि पर मोहल्ले के लोग कांवड़ लाए, उन्हें ठहराने को मोहल्ले के संतोष जाटव ने एसडीएम आंवला और इंस्पेक्टर सिरौली को शिकायत देकर बताया कि महाशिवरात्रि पर वह धर्मशाला में कांवड़ियों को ठहराएंगे और भंडारा भी होगा। शिकायत के बाद जब बारातघर का ताला नहीं खोला गया तो जाटव समाज के काफी लोग पंचायत कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सभी ने ईओ राजन तिवारी पर दबाव बनाने की कोशिश की तो पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। प्रदर्शनकारियों में तुलसी, पप्पू, भगवान स्वरूप, संतोष, वीरपाल, रिंकू, संजीव, सुरेश, रतिराम, नरेश, जूली, कविता, कृपावती, सुमन देवी, मोहिनी, प्रवेश, आदि तमाम महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
सौजन्य: Live hindustan
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।