ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद को लेकर दलित को मारा पीटा, एस.पी. सें दोषियों के गिरफ्तारी की मांग
बस्ती: गुरूवार को बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर रूधौली थाना क्षेत्र के दुधराक्ष गांव में टैªक्टर खडा करने के विवाद को लेकर अल्पसंख्यकों द्वारा दलित परिवार के लोगों को मारने पीटने, गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में दोषियों के गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाने की मांग किया। मनमोहन त्रिपाठी ने बताया कि एसपी ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कराया जायेगा।
दुधराक्ष निवासी दलित सुखराम पुत्र दयाराम ने रूधौली थाने में दिये तहरीर में कहा है कि गत 5 मार्च 2024 को घर के सामने टैªक्टर खड़ा करने पर सुखराम ने टोका तो गांव के ही इरसाद, हैदर पुत्रगण मो. युनूस, फिरोज, मोबीन, बदरूनिशा पत्नी मो. युनूस, मो. युनूस, कमरूनिशा पुत्री मन्जूर अली आदि ने लाठी डंडो से लैश होकर दलित सुखराम, उसके भतीजे नन्दू, पुत्री सीमा व सरिता, भतीजे बैजू पुत्र रामदशरथ आदि को जाति सूचक गालियां देते हुये मारा पीटा। घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करते हुये जान से मारने की धमकी दिया। सुखराम और नन्दू को काफी चोटे आयी है। बेहोशी की हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रूधौली पुलिस ने तहरीर के आधार पर भादवि की धारा 147, 148, 452, 308, 323, 504, 506 अनुसूचित जाति, जन जाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है किन्तु दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विक्की चौधरी, स्नेह पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, सुरेश चौहान, राकेश पाण्डेय, कृष्ण कुमार, अजय यादव, अनिल कुमार के साथ ही पीड़ित सुखराम, अरविन्द, संतराम, सीमा, सरिता आदि ने एसपी से मांग किया कि दोषियों को गिरफ्तार कर दलित परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही सुरक्षा उपलब्ध कराया जाय।
सौजन्य: Balliatak
नोट: यह समाचार मूल रूप से balliatak.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।