हेमलता बैरवा को बहाल करने की मांग:बसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, दलित वर्ग को पीड़ित करने का लगाया आरोप
बारां जिले में महिला टीचर हेमलता बैरवा को निलंबित करने के विरोध में झालावाड़ में बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि टीचर हेमलता बैरवा का निलंबन अवैधानिक और अनुचित है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की इस कार्रवाई से दलित वर्ग पीड़ित हुआ है।
बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष चन्द्रसिंह किराड़ ने बताया कि जगह-जगह इस मामले को लेकर पार्टी की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। दलित वर्ग में आक्रोश है। एक दलित वर्ग की शिक्षिका को निलम्बित करना कोई बहादुरी का काम नहीं है। यह इनकी मनुवादी मानसिकता को दर्शाता है, जबकि ये मंत्री खुद भी दलित हैं। ऐसे दलित शिक्षा मंत्री को बहुजन समाज पार्टी बर्खास्त करने की मांग करती है। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव रणजीत सिंह यादव ने कहा कि हेमलता बैरवा को वापस बहाल किया जाए। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष चन्द्रसिंह किराड़, प्रदेश सचिव रणजीत सिंह यादव, जिला प्रभारी डालूराम मेघवाल, मकसूद मंसूरी, रामस्वरूप बैरवा, संगठन मंत्री सूफी हाफिज, जाकिर हुसैन, रामनारायण वर्मा, सुजान सिंह भील मौजूद रहे।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।