ग्वालियर मेंशर्मनाक घटना, कॉलेज सेलौट रही दलित छात्रा को अगवा कर 2 दिन तक की दरिंदगी
ग्वालियर मेंकॉलेज सेघर लौट रही एक छात्रा को उंसके ही गांव के एक युवक नेघर छोड़नेके लिए लिफ्ट देनेके बहानेअगवा कर बंधक बना लिया।
इसके बाद आरोपी नेदो दिन तक छात्रा के साथ दुष्कर्मकिया।
ग्वालियर मेंमहिला अपराध सेजुड़ा फिर एक सनसनीखेज मामला सामनेआया है। कॉलेज सेघर लौट रही एक छात्रा को उंसके ही गांव के एक युवक नेघर छोड़नेके लिए लिफ्ट देनेके बहानेअगवा कर बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपी नेदो दिन तक छात्रा के साथ दुष्कर्मकिया। छात्रा के विरोध के बाद आरोपी उसेसुनसान जगह पर छोड़कर भाग गया। युवती नेघर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन उसेलेकर थानेपहुंचेऔर केस दर्जकराया। पुलिस नेभी फटाफट दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार, दलित वर्गकी 20 वर्षीय पीड़ित युवती ग्वालियर के सबसेबड़े कॉलेज कमलाराजा कन्या महाविद्यालय की छात्रा है। आरोप हैकि लड़की कॉलेज से पढ़कर अपनेगांव जानेके लिए निकली थी, तभी उसके ही गांव का युवक श्याम स्कॉर्पियो गाड़ी मेंवहांआ गया। श्याम नेछात्रा सेकहा कि वह भी गांव जा रहा हैऔर वह उसे घर छोड़ देगा। वह झांसेमेंआ गई। लिफ्ट देने के बहानेश्याम नेछात्रा को अपनी गाड़ी मेंबैठा लिया, लेकिन वह गांव न जाकर उसे एक कमरे में लेगया और उसे बंधक बना
लिया। छात्रा नेविरोध किया तो श्याम उसेधमकी देनेलगा कि अगर वह चुप नहीं रही तो उसके भाई को जान सेमरवा देगा। उंसकी बहन को भी उठवा लेगा। इससे छात्रा बुरी तरह डर गई। इसके बाद आरोपी श्याम नेलगातार दो दिन तक बंधक बनाकर छात्रा साथ कई बार दरिंदगी के साथ दुष्कर्मकिया।
युवक की दरिंदगी के बाद भी छात्रा लगातार प्रतिरोध करती रही। उसके चीखने-चिल्लानेके कारण श्याम उसेझांसी रोड थानेके आगेसुनसान सड़क पर छोड़कर भाग गया। आरोपी नेछात्रा को धमकी दी कि अगर उसनेअपनी जुबान खोली तो पूरे परिवार को बर्बाद कर देगा। बदहवास और दर्द सेकराहती हालत मेंछात्रा जैसे-तैसेअपनेघर पहुंची।
दो दिन तक छात्रा के घर नहीं आनेसेपरेशान उसके परिजनों नेबेटी की दशा देखी तो उससेइसकी वजह पूछी। इस पर छात्रा ने रोते हुए सारी आपबीती अपनी मां को बताई। इसके बाद छात्रा के हिम्मत जुटाकर उसके मां-बाप उसे लेकर कम्पूथाना पहुंचकर एफआईआर दर्जकराई। पुलिस नेपीड़िता छात्रा का मेडिकल करान के बाद एफआईआर दर्जकर आरोपी को धर दबोचा।
सीएसपी अशोक जादौन नेबताया कि आरोपी को अपहरण, बंधक बनानेऔर रेप सहित अनेक धाराओं मेंदेर रात गिरफ्तार कर लिया है। अभी पीड़िता की भी काउंसलिंग कराकर पूछताछ की जा रही हैकि इसमेंक्या कुछ और लोग भी शामिल थे? आरोपी से भी पूछताछ जारी है।
सौजन्य : लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|