रात में दरवाजा न खोलने पर महिला को पीटा : फतेहपुर में दलित महिला को जान से मारने की धमकी, एसपी से मदद मांगने पहुंची महिला
फतेहपुर में रात में दरवाजा न खोलने की खुन्नस में पड़ोसी युवक ने एक दलित महिला को जूतों से मारा-पीटा और शिकायत करने पर गोली मारने की धमकी दी। मामले की थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस पिछले पांच दिनों से महिला को दौड़ा रही है। थाने के चक्कर लगाकर परेशान पीड़िता ने सोमवार को एसपी, डीएम से शिकायत की है।
जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि 15 दिन पहले सीतापुर निवासी एक युवक रात लगभग 11 बजे पति की गैरमौजूदगी में गलत नीयत से घर पर आया था और दरवाजा खोलने के लिए कहा। इस पर मैंने दरवाजा खोलने से मना कर दिया।
पति जब घर आये तो पूरी जानकारी देने पर पति ने पड़ोसी युवक के परिजनों से शिकायत की। इसकी खुन्नस में आरोपी 27 फरवरी की शाम दरवाजे पर आकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसे जमीन पर पटक दिया और जूतों से मारा पीटा। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी आ गए तो आरोपी गोली मारने की धमकी देकर भाग गया।
पुलिस पर टाल-मटोल करने का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि थाना में प्रार्थना पत्र देने पर पुलिस ने कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज की और महिला ने आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज करने के नाम पर पिछले 5 दिनों से पुलिस थाने बुलाती है और दो दो घंटे थाने में बैठाने के बाद दूसरे दिन आने को कहकर टाल मटोल कर रही है। पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला थाने नहीं आई है। अगर आई होती तो कार्रवाई की जाती।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|