पुलिस की मौजूदगी में दलित युवक की निकली बारात, खुशी का किया इजहार
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस की मौजूदगी में दलित युवक की बारात निकली। दरअसल गांव के लोगों ने दलित परिवार से कहा था कि बारात में दूल्हा घोड़ी चढ़कर गांव में नहीं घूमेगा। इसकी शिकायत दलित परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। आज पुलिस की मौजूदगी में दलित युवक की शादी बड़ी धूमधाम से हुई और दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर गांव पहुंचा।
जिससे दलित परिवार के लोगों ने खुशी का इजहार किया। मामला जिले के तहसील सहसवान क्षेत्र के चंदेसी गांव का है। गांव में जाति विशेष के लोग़ भारी तादात में निवास करते हैं। गांव के ही रहने बाले महेश वाल्मीकि की बेटी खुशबू की बारात आज आनी थी जिसको लेकर कुछ दबंग किस्म के लोगों ने दलित परिवार क़ो फरमान जारी कर दिया कि दूल्हा गांव में घोड़ी पर सवार नहीं आएगा।
तुम दलित हो तुम अपनी बारात लेकर घोड़ी पर नहीं जा सकते हो। जिसकी शिकायत दलित परिवार ने वाल्मीकि समाज के लोगों से की। इसके बाद मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो गांव में पुलिस फोर्स क़ो तैनात कर दिया। तब कहीं जाकर दूल्हा घोड़ी पर चढ़ सका और शादी हुई। बता दें कि इस गांव में पहले कभी दलित परिवार की बारात में दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर नहीं आया था।
सौजन्य : India voice
नोट: यह समाचार मूल रूप से indiavoice.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|