दबंगों ने दलित युवक को पीट कर उसकी बाइक व मोबाइल छीना
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के उमरामऊ गांव के निकट बृहस्पतिवार की शाम को कुछ दबंग युवकों ने एक दलित युवक की जमकर पिट ई की और उसकी बाइक, मोबाइल और लगदी छीन ली । घायल युवक की मां ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवार्र के गुहार लगाई है। सुल्तानपुर जाला गांव निवासिनी श्रीमती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका बेटा अखिलेश पासी बृहस्पतिवार की देर शाम करीब नौ बजे हीगामऊ ईंट भट्ठे में मजदूरी करने जा रहा था ।
तभी वह जैसे ही उमरामऊ गांव स्थित हनुमान मंदिर के निकट पहुंचा कुछ युवक उसे रोक लिया और उसके बेटे से उसकी जाति और नाम पता पूछने लगे। बताया कि जैसे ही उसने अपनी जाति पासी बताई तो आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए उस पर लोहे के रॉड और डंडों से हमला बोल दिया और पीट – पीट कर से अधमरा कर दिया ।
पीड़िता ने बताया कि दबंगों ने उसके बेटे की बाइक, मोबाइल व उसकी जेब मे रखी दो हजार रुपए नगदी छीनली और मरणा सन्न अवस्था में छोड़कर वहां से भाग गए। होश आने पर युवक घर पहुंचा और माँ से आप बीती बताई। महिला ने बताया कि उसके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर है। पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है !
सौजन्य : Swatantra prabhat
नोट: यह समाचार मूल रूप से swatantraprabhat.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|