शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान,भारत परिषद प्रदेश महासचिव ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़ के सगड़ी तहसील में नाली सफाई को लेकर भारत परिषद प्रदेश महासचिव बेचू यादव ने एसडीएम को पत्र सौंपा। उनका आरोप है कि गांव में पांच सफाई कर्मी तैनात हैं।
इसके बाद भी दलित बस्ती में नाली महीनों से जाम पड़ी है। उन्होंने कहा कि बंद सरकारी नाली चालू करने व पक्की नाली निर्माण की मांग की। बेचू यादव ने कहा कि गांव की दलित बस्ती में लगभग सैकड़ों घरों का पानी सरकारी नाली में आ रहा है। जो महीनों से बंद पड़ी है। सरकारी नाली जाम होने से दलित बस्ती व ग्रामीण के साथ ही राहगीर परेशान है।
गंदगी और बदबू से इलाके में रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया की ग्राम प्रधान से लेकर खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। लेकिन नाली की सफाई नहीं कराई गई। एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी को जल्द से जल्द नाली की सफाई कराने का आदेश दिया।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|