रामपुर पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर:मृतक दलित छात्र और आजम के परिजनों से की मुलाकात, छात्र मामले में सीबीआई जांच की मांग
रामपुर में आज पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पहुंचे। अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर मृतक दलित छात्र के गांव पहुंचे। साथ ही आजम खान के परिजनों से भी मुलाकात की। अमिताभ ठाकुर ने मृतक छात्र मामले में सीबीआई जांच की मांग की। आजम खान को लेकर कहा कि उन्हें सरकार योजना के तहत नेस्तनाबूद कर रही है।
अमिताभ ठाकुर थाना मिलक के गांव सिलईबड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतक छात्र के परिजनों से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी के साथ आजम खान के परिजनों से भी मिले। अमिताभ ठाकुर ने दैनिक भास्कर से कहा कि छात्र की मौत मामले में एसडीएम ने अविवेक से काम लिया। इस मामले में गोली चलाने के आदेश एसडीएम ने दिए थे।
उन्होंने कहा कि घटना के बारे कुछ पुलिस अफसरों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि एसडीएम ने गोली चलाने के आदेश दिए। साथ ही प्रशासन और पुलिस खुद पार्टी होने के चलते पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल सकता इसलिए इस मामले में उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने आजम खान के परिजनों से मुलाकात की। आजम खान के बारे में उन्होंने कहा कि आजम खान को जिस दोष सिद्ध कर जेल भेजा है वह उसमें निर्दोष हैं।
लोकसभा चुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी
वह परिजनों से बातचीत के आधार पर ऐसा कह रहे हैं। परिजनों के पास इससे संबंधित साक्ष्य हैं। आजम खान पर कुछ मुकदमे लगना स्वाभाविक हो सकता है, लेकिन सैकड़ों मुकदमे लगना सरासर गलत है। अधिकार सेना गलत कामों का हमेशा विरोध करती है। अधिकार सेना अभी बड़े स्तर पर नहीं है, लेकिन आने वाले चुनाव में ईमानदार प्रत्याशी उतारे जाएंगे। हालांकि, कुछ खास क्षेत्रों में ही उतारे जाएंगे। बुराई के खिलाफ डटकर मुकाबला किया जाएगा।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|