पुलिस की मौजूदगी में चढ़ी दलित बेटी की बारात, दूल्हे को घोड़ी चढ़ने पर दबंगों ने जारी किया था सिर काटने का फरमान
यूपी के बदायूं में दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने पर सिर काटने का फरमान जारी कर दिया गया. दलित परिवार मुख्यमंत्री से शिकायत की तो कई थानों की फोर्स गांव पहुंच गई. पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर धूमधाम से शादी कराई गई. इसके बाद दलित परिवार के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
दलित परिवार के यहां आज आई थी बारात
दरअसल, यह पूरा मामला बदायूं के सहसवान क्षेत्र के चंदेसी गांव का है. बताया गया कि यह गांव यादव बाहुल है. गांव के ही रहने वाले महेश वाल्मीकि की बेटी खुशबू की बारात रविवार को आनी थी. इसको लेकर कुछ दबंग किस्म के लोगों नें दलित परिवार को फरमान जारी कर दिया कि अगर दूल्हा गांव में घोड़ी पर सवार होकर गुजरा तो उसका सिर काट दिया जाएगा. दबंगों ने कहा कि गांव में दलित दूल्हा घोड़ी पर कभी नहीं गुजरा है. ऐसे में दूल्हा बिना घोड़ी पर बैठे बारात लेकर जा सकता है.
सौजन्य : Zee news
नोट: यह समाचार मूल रूप से zeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|