प्रधानाध्यापक पर दलित उत्पीड़न का केस
उत्तरप्रदेश परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अपने सहायक अध्यापक की पिटाई के मामले में पुलिस ने जांच के बाद घटना सही पाए जाने पर आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मारपीट, गाली- गलौज सहित दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया है. पढ़ाई के दौरान विद्यालय में ही बच्चों के बीच सहायक अध्यापक को पीटे जाने की सूचना पर घटना के दूसरे दिन बिल्कुल सुबह गोसाईगंज थाने पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद विभागीय कार्यवाही भी हो सकती है. जानकारी के मुताबिक शिक्षा क्षेत्र मया के परिषदीय विद्यालय खिरौनी में स्कूल खुलने के बाद सहायक अध्यापक संतराम पहले पहुंचे थे उसके बाद मौके पर पहुंचे विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अचानक ही सहायक अध्यापक संतराम को पीटना शुरू कर दिया था.
तीन करोड़ से बनी सड़कों का लोकार्पण
समाजवादी पार्टी के महासचिव व विधायक अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अमानीगंज विकासखंड में विधायक निधि से 96.46 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग व आरसीसी सड़कों का लोकार्पण, 72 .64 लाख की लागत से शिलान्यास किया.
इस मौके पर पूर्वाचल विकास निधि से .63 लाख की लागत से विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया तथा उन्होंने कुल तीन करोड़ पांच लाख की लागत से ब्लॉक की विभिन्न क्षेत्रों में 27 सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. कार्यक्रम को प्रदेश सचिव डॉ माखनलाल यादव,जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल व अन्य मौजूद रहे.
सौजन्य : Samachar nama
नोट: यह समाचार मूल रूप से samacharnama.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|