एसपी, सीओ के नाम पर 35 हजार रूपये की ठगी का आरोप, युवक ने लगाया न्याय की गुहार
बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया। जहां जालसाजों द्वारा एसपी और सी.ओ. के नाम पर 35 हजार रूपये के ठगी कर लिया।पूरा मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी दलित रमेश कुमार का है।
मामले में रमेश कुमार पुलिस अधीक्षक को दिये पत्र में कहा है कि कुछ दिन पूर्व सवर्णो ने उसे मारा पीटा था जिसका मुकदमा दर्ज है। मुकदमें में लालगंज थाना क्षेत्र के छरौछा निवासी आनन्द कुमार पुत्र राकेश गवाह है। गत 16 दिसम्बर 2023 को आनन्द कुमार और उनके साथी निहाल निवासी साहूपार, रमेश भारती निवासी दशकोलवा उसके पास आये और कहा कि एसपी साहब का फोन आया था। 35 हजार रूपया सीओ साहब को देना है। रमेश उन लोगों के बहकावे में आ गया। और भारतीय स्टेट बैंक से खाते में आये अनुदान राशि 75 हजार मे से 35 हजार रूपया निकाला।
आनन्द कुमार और उसके साथी बैंक धरमूपुर में उसके साथ थे जिसे सीसीटीवी में देखा जा सकता है। पैसा निकालने के बाद वह आनन्द और उसके साथियों के साथ एसपी आफिस पहुंचा तो आनन्द जिसने 35 हजार रूपया लिया था। उसने कहा कि जिसको पैसा देना है वे नहीं है, तुम बाहर खड़े रहे मैं सीओ साहब को पैसा देकर आता हूं।
दलित रमेश कुमार ने एसपी को दिये पत्र में कहा है कि बाद में उसे पता चला कि वह जालसाजी का शिकार हो गया है। उसने 16 जनवरी को एसपी को पत्र दिया और 17 जनवरी 2024 को रजिस्टर्ड पत्र देकर धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया।
पुनः उसने जन सुनवाई में प्रार्थना पत्र देने के साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि इस मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उसका 35 हजार रूपया जालसाजों से वापस कराया जाय।
सौजन्य : Express morning
नोट: यह समाचार मूल रूप से expressmorning.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|