राजस्थान में कानून व्यवस्था बेपटरी ! CM भजनलाल के गृह जिले से हुआ दलित युवती का अपहरण, 7 दिन से पुलिस खाली हाथ
राजस्थान में कानून व्यवस्था में हालात में कोई सुधार आता दिखाई नहीं दे रहा है। ताजा मामला राजस्थान के गृहजिले भरतपुर का है। यहां सात दिन पहले दलित लड़की का अपहरण हुआ है, लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं कर पाई है। घटना के संबंध में अब आज पीड़ित पक्ष ने आज जिला एसपी से मुलाकात की है।
भरतपुर : राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद भी कानून व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। बदमाश बेखौफ है, ऐसे में पुलिस और प्रशासन के लिए लॉ एंड ऑर्डर बड़ी चुनौती बना हुआ है। ताजा मामला राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर का है। यहां सात दिन पहले एक दलित नाबालिग लड़की का पांच लड़के अपहरण कर ले गए थे। शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है, जिससे दलित समाज के लोगों में रोष है।
पीड़ित पक्ष गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचा
पीड़ित पक्ष और दलित समाज के लोग कार्रवाई की मांग के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जल्दी ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरअसल, जिले के हलैना थाना क्षेत्र के गांव में सात दिन पहले देर रात 17 वर्षीय दलित लड़की का
2 महीने के बेटे के साथ महिला ने लगाई नहर में छलांग! देवदूत बनीं राजस्थान पुलिस की 3 महिला पुलिस कॉन्स्टेबल, ऐसे बचाई जान
पीड़िता के भाई ने दर्ज करवाई शिकायत
परिजनों को पता लगा तो उन्होंने पीछा किया। मगर उन्होंने युवती को गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन सात दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। अब पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित पक्ष को जल्दी ही न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है । पुलिसस अधिकारी का कहना है कि मामले में जानकारी मिलने के साथ ही संबंधित थाने में जानकारी दी गई है। मामले में पूछताछ करआरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
सौजन्य : नवभारत टाइम्स
नोट: यह समाचार मूल रूप सेnavbharattimes में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|