राजस्थान में अपनी ही BJP सरकार के खिलाफ उतरे ABVP कार्यकर्ता, जानें क्यों कर डाला प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान?
ABVP Protest against BJP government : राजस्थान में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था का मुद्दा, सरकार बदलने के बाद भी नहीं बदल रहे हालात, अपनी ही सरकार के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन, अपराधों में नहीं कस पा रही नकेल- कार्यकर्ता नाराज़
प्रदेश में ‘डबल इंजन’ की सरकार बने लगभग ढाई महीने बीतने के बाद भी आपराधिक मामलों पर लगाम नहीं लग पा रही है। यही कारण है कि बिगड़ी क़ानून व्यवस्था का मुद्दा एक बार फिर उठने लगा है। लेकिन हैरत की बात ये है कि इस मुद्दे को विपक्ष में बैठी कांग्रेस के बजाए सत्तारूढ़ भाजपा का ही छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) पुरज़ोर से उठाने लग रहा है।
नौबत तो यहां तक आ गई है कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं को अपनी ही सरकार के खिलाफ ना सिर्फ सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन ही करना पड़ रहा है, बल्कि प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने को लेकर भी चेताया जा रहा है।
जयपुर में लगे सरकार विरोधी नारे
एबीवीपी की जयपुर प्रांत इकाई के बुधवार को हुए एक प्रदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। राजस्थान यूनिवर्सिटी गेट पर हुए इस प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस विरोधी नारे लगाए। ये प्रदर्शन एबीवीपी के राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष रोहित मीणा और महानगर मंत्री ट्विंकल की मौजूदगी में हुआ।
क्यों नहीं रुक रही दरिंदगी?
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के सत्ता में आने के बाद भी आपराधिक घटनाएं नहीं रुक पाने को लेकर नाराज़गी जताई। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस बिगड़ी क़ानून व्यवस्था को सुधारने का वादा करके सरकार सत्ता में आई है, आखिर इस व्यवस्था में बदलाव क्यों नहीं आ रहा है।
राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष रोहित मीणा ने कहा कि बीते कुछ दिनों से हर दिन जघन्य वारदातों की घटनाएं सामने आ रही हैं। खासतौर से महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले थम नहीं रहे हैं। आपराधिक तत्व बेख़ौफ़ हैं और सरकार का पुलिस तंत्र निष्क्रीय हो रहा है। ऐसे में एबीवीपी का कार्यकर्ता निराश और हताश है। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संगठन आगे भी सरकार का ध्यान इसी तरह से खींचेगा।
क्या सो रही है सरकार?
एबीवीपी महानगर मंत्री ट्विंकल ने कहा कि हम पूछना चाह रहे हैं कि क्या सरकार सो रही है? आये दिन गैंग रेप और महिलाओं के साथ अन्य तरह की ज़्याददतियाँ हो रही हैं। सरकार बदलने के बाद भी उनमें असुरक्षा की भावना है। ऐसा ही हाल रहा तो एबीवीपी प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू करके सरकार का ध्यान जनहित से जुड़े इस मुद्दे पर सामने लाएगी।
सौजन्य :पत्रिका
नोट: यह समाचार मूल रूप से patrika.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|