दलित परिवार को भूमि दे आवास योजना में शामिल करें : खेमका
पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में शून्यकाल के माध्यम से पूर्णिया शहर के हजारों भूमिहीन दलित परिवार को भूमि उपलब्ध कराकर आवास योजना में शामिल करने की सरकार से मांग की।
ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया विधान सभा सहित पूर्णिया जिले में खेल के प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए पूर्णिया शहर के रंगभूमि मैदान, जिला स्कूल मैदान तथा डीएसए ग्राउंड के जीर्णोद्धार कराने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए सदन में स्पष्ट वक्तव्य की मांग की। विधायक ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूर्णिया जिला मुख्यालय स्थित जिला स्कूल स्टेडियम में डे-नाइट क्रिकेट मैच खेलने के लिए फ्लड लाइट, पिच, कमंटेटर बॉक्स, ड्रेसिंग रूम तथा शौचालय आदि की व्यवस्था कराने एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की घेराबंदी के लिए चहारदीवारी निर्माण कराने की सरकार से मांग की। याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के गौरा पंचायत के मझुआ से महतो टोला तक कच्ची पथ का पक्कीकरण कराने की मांग की।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।