अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में दलित युवक की मौत
रामपुर। जिला रामपुर में बवाल होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हुई। दलित लड़के की गोली लगने से मौत हुई। आक्रोशित लोगों का हंगामा। शव नहीं उठने दे रहे। कई थानों का फोर्स बुलाया गया।
यूपी के रामपुर स्थित मिलक कोतवाली क्षेत्र के सिलईबड़ा गांव में मंगलवार को सरकारी जमीन पर डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क का बोर्ड लगाए जाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। इस दौरान जमकर फायरिंग व पथराव हुआ। फायरिंग में गोली लगने से परीक्षा देकर लौटे दसवीं के छात्र सुमेश की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग जख्मी हो गए। सीओ की गाड़ी भी पथराव की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि छात्र की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है, जबकि एसपी ने इन आरोपों को निराधार बताया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को हंगामे के बीच कब्जे में ले लिया। साथ ही घायलों को उपचार के लिए भेजा है। गांव में तनाव बना हुआ है, अफसरों ने घटना स्थल पर डेरा डाल लिया है। एसपी ने इस पूरे मामले की जांच के भी निर्देश दे दिए हैं।
मिलक क्षेत्र के सिलईबड़ा गांव में करीब 15 दिन पहले प्रशासन ने ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटवाया था। कब्जा हटने के बाद इस जमीन को खाली छोड़ दिया गया था। दलित वर्ग के कुछ लोग इस जमीन पर अंबेडकर पार्क बनाकर यहां पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहते थे। सोमवार को कुछ लोगों ने जमीन पर अंबेडकर पार्क का बोर्ड लगाया तो इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से फायरिंग व पथराव होने लगा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही काफी देर तक फायरिंग व पथराव होता रहा। इस बीच गोली लगने से गांव निवासी 17 वर्षीय हाईस्कूल के छात्र सुमेश पुत्र गेंदन लाल की मौत हो गई। सुमेश सुबह ही दसवीं की परीक्षा देकर वापस लौटा था। गोली व पथराव में गांव निवासी अमित पुत्र ओमकार व रमन पुत्र वीर सिंह भी जख्मी हो गए।
सौजन्य : Janta se rishta
नोट: यह समाचार मूल रूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।