दलित बस्ती में छोला खाने से 50 व्यक्ति बीमार, अस्पताल में हैं सभी इलाजरत
दरियापुर : विश्वंभरपुर अति पिछड़ा दलित बस्ती में छोला खाने से करीब 50 व्यक्ति बीमार पड़ गये। इसमें बुजुर्ग,बच्चे और जवान है। अचानक बीमार पड़ने का सिलसिला शुरु हुआ तो एंबुलेंस की कतार लग गई। गांव में सायरन गुंजने लगा। लोगों की काफी भीड़ जुटने लगी। अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया।
जानकारी अनुसार दरियापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विश्वंभरपुर में बीती शनिवार की रात अचानक एंबुलेंस की सायरन बजने लगी। जिसको सुनते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव में शनिवार की शाम ठेला पर घूम घूम कर छोला बेच रहा था। जिससे खरीद कर गांव के लगभग 50से ज्यादा लोग खाए थे। जिस बात जानकारी सारण जिला पदाधिकारी को लगी। जिसके उपरांत देखते ही देखते गांव में एंबुलेंस की लाइन लग गई। सभी बीमार लोगों को एंबुलेंस से दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।
बीमार लोगों में पुतुल कुमारी 12 वर्ष, अनु कुमारी 8 वर्ष,राजनंदनी 13वर्ष,अजीत कुमार 4,अंश कुमार 10वर्ष,सरिता कुमारी 10 वर्ष,ज्योति कुमारी 10वर्ष,सीता कुमारी 10 वर्ष,सिंधु कुमारी 46 वर्ष,सोनपाती देवी 57 वर्ष,अनमोल कुमार 7 वर्ष,गुड़िया कुमारी 10वर्ष सहित 50लोग नयका टोला महामाया स्थान अति पिछड़ा दलित बस्ती।यह जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।स्वास्थ्य केंद्र पर सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी विवेक आनंद,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर,चिकत्सा प्रभारी मेजर सतेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य चिकित्सक और कर्मी तैनात थे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।