शरारती लोगों ने तोड़ी भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, गांव में तनाव फैलाने की कोशिश
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के बहादुर पूर लोकुआं में असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी है । जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
बताते चलें कि बहादुर लोकुआं में शनिवार को बीती रात अराजक तत्वों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी है । प्रतिमा टूटने से नाराज दलित समाज के लोगों ने एकजुट होकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए। उधर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना मिलते ही धानापुर थाना प्रभारी प्रशांत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जानकारी लेने के बाद ग्रामीणों कि शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।
इस सम्बन्ध मे गांव निवासी संजय दिनकर ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव की प्रतिमा लोकुआं में कई वर्षों पूर्व लगाई गयी है। जो आज बीती रात किसी व्यक्ति ने अराजकता फैलाने कि कोशिश करते हुए प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसकी जानकारी थाना प्रभारी को दे दी गयी है।
वहीं गांव के चंद्रशेखर ने बताया कि ये पहली घटना नहीं है। कई बार बाबा साहब के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है और अराजकता फैलाने कि कोशिश की गयी है। इस बार आरोपी को नहीं पकड़ा गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि किसी अराजक व्यक्ति ने सौहार्द बिगाड़ने के लिए लोकुआं में लगाई गयी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव कि प्रतिमा को खंडित किया है। ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य : Chandauli samachar
नोट: यह समाचार मूल रूप से chandaulisamachar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।